राजस्थान : आमजन के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में भी होगा कोविड के मरीजों का इलाज

By: Ankur Thu, 06 May 2021 4:24:35

राजस्थान : आमजन के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में भी होगा कोविड के मरीजों का इलाज

इस कोरोनाकाल में राजस्थान सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं ताकि कोरोना पर लगाम लगाई जा सके और आमजन को जितनी हो सकी उतनी सुविधा दी जाए। इस बीच सरकार ने आमजन को एक और खुशखबरी दी जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में भी अब कोविड के मरीजों का इलाज हो सकेगा। योजना में शामिल अस्पताल कोविड अस्पताल होने पर इससे इनकार नहीं कर सकता। पहले से भर्ती मरीजों का इलाज जारी रहेगा। कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने अस्पतालों में नियुक्त आरएएस नोडल अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर नेहरा व जेडीसी गौरव गोयल बुधवार काे कलेक्ट्रेट में अस्पतालों में नियुक्त नाेडल अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। कलेक्टर नेहरा ने कहा अस्पतालों के खिलाफ शिकायत पाए जाने पर कारवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बैठक में नाेडल अधिकारियों काे अस्पतालों पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया है। जेडीसी गाेयल ने हर कोविड अस्पताल में स्वागत कक्ष, एडमिशन और वेटिंग रूम में सरकार की ओर से वर्तमान में कोविड उपचार के लिए निर्धारित दरों की सूचना लगाई जाने काे कहा। अस्पताल में परामर्श शुल्क, नर्सिंग चार्ज, बेड एवं खाने का शुल्क, निर्धारित उपचार निर्देश के अनुसार डिस्चार्ज करने पर कोविड-19 टेस्ट, सभी प्रकार की मॉनिटरिंग एवं फिजियोथैरेपी शुल्क सभी प्रकार बायोकेमेस्टरी समेत सभी जांचे भी शामिल की गई हैं।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : बीते 5 दिन में 681 पॉजिटिव, बुधवार को ही मिले 148 मामले

# बांसवाड़ा : चार दिन में घटा 26% संक्रमण, 1225 की जांच में सामने आए 150 संक्रमित

# भीलवाड़ा : काम आ रही सख्ती, कोरोना संक्रमित की संख्या में आई कमी, मिले 390 नए मरीज

# बीकानेर : प्रशासन की सख्ती दिख रही बेअसर, रिकॉर्ड आए 995 नए मामले, 11 ने तोड़ा दम

# अलवर : फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 901 नए संक्रमित तो 1324 मरीज हुए रिकवर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com